Radhika Sundari बाल कथा साहित्य का महत्वपूर्ण हिस्सा है. शिवानी (17 अक्तूबर 1923-21 मार्च 2003) हिन्दी की जानी-मानी लेखिका हैं। उनका पूरा नाम था गौरा पंत। उन्होंने अपने जीवनकाल में अनेक उपन्यास, कहानियां और यात्रा-वृत्तांत लिखे। हिन्दी साहित्य में उनके योगदान के लिए 1982 में उन्हें ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया। बच्चों के लिए ‘सूखा गुलाब’, ‘स्वामीभक्त चूहा’, ‘राधिका सुन्दरी’, ‘बिल्ली और मूसारानी’ उनकी लोकप्रिय पुस्तकें हैं