हरिवंशराय बच्चन अपनी प्रसिद्ध कविता ‘मधुशाला’ के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन उन्होंने बच्चों के लिए भी कविताएं लिखीं, यह शायद बहुत कम लोग जानते हैं । इस पुस्तक में उनकी वे बाल-कविताएं हैं, जो उन्होंने अपनी पौत्री नीलिमा के पांचवें जन्मदिन पर लिखी थीं।