‘लाहौल स्पीति’ की खूबसूरत वादियों में उभरी हुई एक हृदयस्पर्शी प्रेम कथा। यहां बर्फ से आच्छादित पहाड़ियों के सौंदर्य में प्यार का प्रतीक नीलम है तो वहाँ उसका पुजारी रानू है। रानू की मां ने कभी नहीं चाहा कि रानू वहाँ शादी करे यहां वह चाहता है। तब रानू का क्या हुआ जब उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका पहाड़ी पर से स्पीति नदी में छलांग लगा कर मर गई है। क्या उसे काठमांडू के आध्यात्मिक वातावरण में अपने मन की शान्ति मिल सकी ? उन दोनों के प्यार का क्या अंजाम हुआ ? इस अनूठी प्रेम कहानी का अंत निश्चित ही पाठकों की क्षुधा को शांत कर देगा। यह राज ऋषि शर्मा द्वारा लिखित एक ऐसा प्यार भरा मर्मस्पर्शी उपन्यास है जिसे एक बार पढ़ना आरंभ करने पर पूरा पढ़े बिना रहा ही नहीं जा सकता।