श्यामल बत्रा, एक नामचीन लेखक, जो अपनी शोहरत के शिखर पर था—लाखों दिलों की धड़कन, एक प्रेरणा। लेकिन एक रात सब कुछ बदल गया। उर्वशी सान्याल, एक ग्लैमरस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, के साथ डिंपल लॉज में बिताई गई एक शाम उसकी जिंदगी की सबसे भयानक सुबह में बदल गई क्योंकि अगली सुबह उर्वशी की लाश खुद उर्वशी के ही फ्लैट से बरामद हुई और शक की सूई घूमी सीधा श्यामल बत्रा की ओर। श्यामल बत्रा गिरफ्तार कर लिया गया। पर जल्द ही केस में कुछ ऐसे मोड़ आए जो सबको हैरान कर गए। बत्रा के अलावा बाकी के संभावित संदिग्धों की रहस्यमयी मौतें शुरू गई। क्या श्यामल बत्रा वाकई निर्दोष था? या सब कुछ उसकी ही एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था? इस कहानी में हर जवाब एक नई पहेली खड़ी करता है। यहाँ हर किरदार कुछ–न–कुछ रहस्य समेटे बैठा है। डिंपल लॉज—एक ऐसा सस्पेंस थ्रिलर जो आपको आखिरी पन्ने तक बाँधे रखेगा और अंत में चौंका देगा क्योंकि – “यहाँ हर मोड़ पर है एक अधूरी सच्चाई… और हर सच्चाई के पीछे है एक राज!”