सविता भोलाशंकर की प्रतीक्षा कर रही थी, पर भोलाशंकर की बजाय आया एक अजनबी जिसने सविता के घर में दम तोड़ दिया। कौन था वह? क्यों थी उसे भोलाशंकर की तलाश? क्या था पूरा मामला जिसमें चीनी जासूसों और हत्यारों की भी टाँगें फँसी थीं? जानने के लिए पढ़ें भोलाशंकर सीरीज का रोमांचकारी उपन्यास बुत का खून।