उस बंगले में एक ‘आर्टिस्ट’ रहती थी। लेकिन फिर उस बंगले में एक मर्डर हो गया। जिस तरह से मर्डर किया गया, उससे पता चलता था कि मर्डर करने वाला उससे भी बड़ा ‘आर्टिस्ट’ है। वैसे भी फुलप्रूफ़ तरह से मर्डर करना एक आर्ट ही है। और वह मर्डर तो ऐसा था, जो दिमाग को पूरी तरह घुमाकर रख दे। न किलर का पता था और न यह पता था, मर्डर किसका हुआ है? है न किसी ज़बरदस्त ‘आर्टिस्ट’ का गेम प्लान? तो चैलेंज अब आपके लिये है, रहस्य-रोमांच की इस दुनिया में दाखिल होइये और पता लगाइये, किसने मर्डर किया? और सबसे ज़बरदस्त बात, मर्डर किसका हुआ? एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री, जो ‘अमित खान’ की कलम से भी पहले कभी नहीं निकली। साबित कीजिये- आप किलर से भी ज्यादा बड़े ‘आर्टिस्ट’ हैं और आप बड़ी-से-बड़ी मर्डर मिस्ट्री को चुटकियों में सॉल्व कर सकते हैं। आर्टिस्ट एक बेहद चौंका देने वाली खौफ़नाक मर्डर मिस्ट्री, जिसमें उस लड़की की आत्मा भी भटक रही है, जिसका मर्डर हुआ।