Aankh Ki Chori|आँख की चोरी
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा शिल्पी कृश्न चंदर की सरस लेखनी से उपजा उपन्यास है आँख की चोरी (Aankh Ki Chori), जिसमें व्यंग्य, विद्रूप, किस्सागोई तथा रोमानियत का सम्मिश्रण है, जो पाठक को अभिभूत कर देता है। इसमें एक प्रेमकथा तो चलती ही है, साथ ही प्राचीन मूर्तियों की चोरी के गिरोह की सनसनीखेज कहानी भी पाठक को बांधे रखती है।