Mandir Ka Rahasya | तरुण और वरुण दोनो भाई देहरादून गए तो थे अपने उमेश अंकल के साथ छुट्टियां बिताने, जो वहां फॉरेस्ट ऑफिसर थे। लेकिन उनका सामना हुआ अजीब ओ गरीब घटनाओं और लोगों से।
खंडर हो गए मंदिर के अंदर कोई रहस्यमई दुनिया होगी, उन्होंने सोचा तक नहीं था। गांव में रहने वाले मेरू के साथ मिल कर वे किन किन रोमांचकारी मोड़ो से गुजरते हुए न सिर्फ रहस्य से पर्दा उठाते हैं वरन जंगल के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
क्या है मंदिर का रहस्य (Mandir Ka Rahasya) और क्या है प्रार्थना चक्र का राज़ जानने के लिए पढ़िए यह रोचक बाल उपन्यास।