दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा महानगरीय क्षेत्र, जहाँ हर कोना इतिहास, आस्था और अनदेखे खतरों से भरा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यहाँ कभी भी रिक्टर स्केल पर 8.0 तक का भूकंप आ सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो दिल्ली की जमीन ही नहीं, सदियों पुरानी मान्यताएँ भी हिल जाएँगी।
क्या ये सिर्फ एक प्राकृतिक आपदा होगी, या कोई दबी हुई शक्ति इतिहास के पन्ने पलटने वाली है?
क्या हमारे मिथक दरअसल भूले-बिसरे सच हैं?
क्या हम वाकई इस ब्रह्मांड में अकेले हैं?
‘सेवेन पॉइंट सिक्स Seven Point Six’ … एक ऐसी कहानी जो विज्ञान, धर्म और इतिहास के बीच की धुँधली रेखाओं को मिटा देती है। तैयार हो जाइए, एक ऐसे सच से सामना करने के लिए, जो अब तक सिर्फ किस्सों में था।