नीता अवस्थी एक भारतीय क्वांटम फिजिसिस्ट थी जिसका बचपन पारलौकिक घटनाओं के प्रभाव में बीता था। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में वैज्ञानिक के पद पर कार्य करते हुए उसे उल्कापिंड से मिले एक अनोखे पदार्थ पर रिसर्च करने का अवसर मिलता है जिसकी मदद से ऐसे अविष्कारों का निर्माण संभव था जिनकी अभी तक मात्र परिकल्पना ही की जा सकी थी। किंतु नीता के जीवन को एक बार फिर पारलौकिक घटनाएं पुरजोर से प्रभावित करना शुरू कर देती हैं जिनका सामना करने के लिए उसे अपने पिछले जन्म के बारे में जानना आवश्यक हो जाता है। तंत्र विद्या में कई सिद्धियां प्राप्त कर चुका नीता का मित्र शशांक उसका साथ देता है पर नीता को विश्वास था कि उसके उद्धार के लिए तंत्र के साथ क्वांटम फिजिक्स का एक अनोखा प्रयोग भी आवश्यक था। क्या था नीता और शशांक के पूर्वजन्म का रहस्य ? कैसे उनकी नियति आपस में जुड़ी हुई थी ? क्या नीता शैतानी शक्तियों से खुद को व अपने प्रियजनों को बचा पाएगी ? पारलौकिक घटनाओं पर आधारित एक अनोखी हॉरर-विज्ञान कथा जो मानव जीवन के जन्म जन्मांतर के कर्म, प्रायश्चित, और बलिदान के महत्व पर आधारित है।