Mumbai Nights
माया नगरी मुंबई में एक बड़े फिल्म स्टार रोहित शंकर सिंह की मौत। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है, निशाने पर है रोहित की प्रेमिका अनामिका त्रिपाठी। कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की रोहित की मौत की जांच के लिये दिल्ली के प्राइवेट डिटेक्टिव विशाल सारस्वत की सेवाएं लेती है। अनामिका भी खुद को बेदाग साबित करने के लिये मुंबई की एक डिटेक्टिव अमीना शेख को बुलाती है … शक के दायरे में हैं फिल्म इंडस्ट्री की ताकतवर हस्तियां और फिर शुरू होती हैं सिलसिलेवार हत्याएं…। साज़िश का सिरा जुड़ता है ‘मुंबई नाइट्स’ क्लब से। यहां सब कुछ वैसा नहीं होता, जैसा दिखता है। ग्लैमर के पीछे छिपे हैं ऐसे गहरे राज़, जिन्हें उजागर करना मौत को न्यौता देना है। हर कदम पर धोखा, हर मोड़ पर खतरा। क्या विशाल और अमीना साजिशों के जाल से बचकर सच तक पहुंच पाएंगे? या ‘मुंबई नाइट्स’ की चमकीली पर रहस्यमयी रातें उन्हें भी निगल जाएंगी? क्या होगा, जब झूठ की परतों में छिपी कठपुतलियों के चेहरे से नकाब उतरेंगे? कौन है, जिसके हाथ में है इन कठपुतलियों की कमान? कौन है, जो विशाल और अमीना की जान के पीछे पड़ा है?