Shesh Panne – ‘शेष पन्ने’ अनुपमा नौडियाल की कहानियों का संग्रह है। यह आपके हमारे इर्द गिर्द मौजूद लोगों की कहानियाँ हैं। यहाँ टूटते पूर्वग्रह हैं, यहाँ ग्लानि से रिश्तों के बीच आती दूरियाँ हैं, गर्मी के दिनों में नाना-नानी के घर में बिताई छुट्टियों की यादें हैं और ऐसे जान-पहचान वालों और अजनबियों के किस्से हैं जो कि जान-पहचान और अजनबी होने की परिभाषा बदल देते हैं।