Kshat Medini | क्षत मेदिनी
मैंने जब ज्योति की कहानियाँ पढ़ीं तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि ये कहानियाँ एक 28 साल की युवा लड़की की कलम से लिखी गई होंगी.. हर कहानी में बहुत गहराई और गंभीरता है..
एक और खास बात ये है कि ज्योति की हर कहानी में महिला जीवन की स्थितियों, परिस्थितियों, भावनाओं, विडंबनाओं, रिश्तों की उलझनों और उन्हें सुलझाने की कोशिशों का इतना भावपूर्ण और सजीव चित्रण है कि आप कहीं न कहीं किसी न किसी किरदार से जुड़ाव महसूस किए बिना नहीं रह पाएँगे…